बेतिया:-नरकटियागंज टी.पी वर्मा कॉलेज में महिला फुटबॉलर पलल्वी कुमारी के बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर का सीनेट बनने के उपलक्ष्य मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी जानकारी प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत राय ने दी । प्राचार्य डाँ. लक्ष्मीकांत राय , डाँ. दुर्बादल भट्टाचार्य , खेल निदेशक सुनल वर्मा , डाँ. विकास मंडल , सिनेट पल्लवी कुमारी ने द्वीप प्रज्वलित किया गया । प्राचार्य ने बताया कि टीपी वर्मा महाविद्यालय से दूसरी बार महिला फुटबॉलर सीनेट के सदस्य बनी है जो महाविद्यालय के साथ-साथ शहर के लिए गौरवपूर्ण क्षण है । प्राचार्य ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे खेल निदेशक सुनील वर्मा के दिन रात परिश्रम का फल है । साथ ही साथ पल्लवी कुमारी ने काफी मेहनत और अपने खेल की बदौलत इस मुकाम पर पहुंच कर हम सभी को गौरवन्वित किया है। पल्लवी कुमारी को माला , अंगवस्त्र और ब्लेजर से सम्मानित किया गया । बी.एड के प्राध्यापक अतुल कुमार द्वारा मोमेंटो से सम्मानित किया गया साथ ही साथ खेल निदेशक सुनील वर्मा को भी अतुल कुमार ने अंगवस्त्र एवं फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया ।खेल निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि पल्लवी शुरु से ही मेघावी खिलाड़ी रही है जो अपने मेहनत और कठिन अभ्यास के बदौलत यह मुकाम हासिल की है है । पल्लवी नेशनल मैच , लिग मैच एवं विश्वविद्यालय मैच खेलकर विभिन्न प्रकार के सम्मान से सम्मानित हुई है और वह कप्तान भी रही है।डाँ. दुर्बादल भट्टाचार्य ने बताया कि पल्लवी मे प्रतिभा की कमी नही है। उन्होंने बताया कि जिसके प्रशिक्षक सुनील वर्मा जैसा व्यक्ति हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस छोटे से शहर में सुनील वर्मा की बदौलत बहुत सारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय परचम लहराकर विभिन्न विभागों कार्यरत्त है। यह गौरव का क्षण है।मौके पर प्राचार्य डाँ. लक्ष्मीकांत राय , डाँ. दुर्बादल भट्टाचार्य , डाँ. विकास मंडल , डाँ. दशरथ राम , सुनील वर्मा , डाँ. मंदीप राय , डाँ. मदन मोहन पंडित , भूषण तिवारी , राजीव रंजन , मनोज दूबे , नेसार अहमद , राजेश्वर पाठक , अभय तिवारी , प्रो. आलोक रंजन , प्रो. अतुल कुमार , सुजीत वर्मा , अनूप तिवारी , ई. चुन्नू तिवारी , संजय चौधरी , अशोक कुमार वर्मा , अभय तिवारी , विनय कुमार , अजय श्रीवास्तव , अभिषेक तिवारी , छात्र नेता रईस ने इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।