बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जेएस गंगवार ने प्रेसवार्ता कर बीते कुछ दिनों की बिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धियां बताए। उन्होंने बताया की पटना जिले के नौबतपुर थाना के ग्राम शेखपुरा अवैध हथियार बनाने की मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। उससे संबंधित उपकरण बरामद किए गए हैं। चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची सोनू कुमार, संजीत विश्वकर्मा राधेश्याम कुमार उर्फ वीरू यादव और संजीत जीत कुमार उर्फ मंत्री। इनके पास से हेक्सा ब्लेड का फ्रेम, इलेक्ट्रिक कटर, खोकला रोड इत्यादि समानों का बरामद किया गया है।
बात करे हतियार तस्करों की तो 3 जनवरी को सिवान जिले के कुख्यात हथियार तस्कर को पंकज सिंह को 4 देसी पिस्टल के साथ पकड़ा गया। 9 जनवरी को सारण जिला के अंतर्गत मसरख छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। इसमें 8 हथियार तस्कर पकड़े गए थे जिसमें चार मुंगेर के रहने वाले थे। इनके पास से हथियार एवं हथियार बनाने वाला सामग्री भी बरामद किया गया।
सीतामढ़ी नगर थाना अंतर्गत महावीर अस्थान गली में अज्ञात अपराधियों द्वारा आलू व्यवसाई को चाकू मारकर जख्मी किया गया था और उनके पास से ₹400000 रूपिए लूट लिया गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा टीम बनाकर छापेमारी कर तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें दो पुरानी बाजार के और एक कोट बाजार के रहने वाले है। इनके पास से लूटी हुई कुल राशि के साथ एक देसी कट्टा बरामद किया गया है । और इनकी निशानदेही पर घटना में संलिप्त चाकू को भी बरामद किया गया है ।
वही बात करे शराब तस्करी की तो जनवरी को मध्य निषेध इकाई के टीम द्वारा सारण जिले के माझी थाना क्षेत्र के अंदर छापेमारी कर ट्रक पर लदे 3520 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया। इस मामले में दो अभियुक्तों रामपाल सिंह और दीपेश सिंह को गिरफ्तार किया गया । यह दोनों उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं।