डॉक्टर पी नैयर को जन अधिकार पार्टी ने झारखंड में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया, नैयर पहले झारखंड में कांग्रेस के चिकित्सक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे । बोकारो के सीनियर डॉक्टर हैं । प्रधान महासचिव के रुप में संतोष विकराल जी और सचिव के तौर पर मनोज जी को जिम्मेदारी सौंपी गई है । जाप राष्ट्रीय तक पप्पू यादव ने कहा कि पी नैयर जैसे नेताओं को जुड़ने से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी. पी नैयर ने कहा कि मैंने पप्पू यादव जी के सेवादारी और जन अधिकार पार्टी की नीतियों की वजह से मैंने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. जल्दी झारखंड में एक बड़ी रैली का कर पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा.
राष्ट्रीय पप्पू यादव जन अधिकार छात्र परिषद के कमेटी का विस्तार किया मनीष कुमार को छात्र परिषद का अध्यक्ष और प्रिया राज को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.दीपक झा,आकाश सिंह,धर्मेन्द्र पासवान,नितीश कुमार,आमिर राजा,सन्नी सिंह राजपूत,दीपांकर प्रकाश और गजेन्द्र हिमांशु को छात्र परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया.वहीं सिबली तबरेज़ को छात्र परिषद का प्रधान महासचिव बनाया गया.सोनी कुमारी कुशवाहा,शांतनु कुमार,विक्की यादव,रजनीश कुमार को छात्र परिषद का महासचिव बनाया गया.