मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले मां भारती के वीर सपूत महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर एस.पी. वर्मा रोड,पटना स्थित नवनिर्मित पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समीप एलजेपी रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू कि अध्यक्षता में सैकड़ों दिए जलाए
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि अखंड था प्रचंड था स्वयं का मानदंड था शूरवीर कर्मवीर स्वयं में कालखंड था जो सूर्य था मेवाड़ का ,था सिंह सा दहाड़ता जंगलों में जो जिया वो स्वयं में पहाड़ था. सिंह ने बताया कि हम सब युवाओं को महाराणा प्रताप जी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है
एवं इस कार्यक्रम में अंजनी कुमार देवनारायण गुप्ता सिद्धू गुप्ता सौरभ सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।