पटना सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना के बेली रोड में स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आगामी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तत्वावधान में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया और मा. प्रधानमंत्री जी के द्वारा लिखित पुस्तक एग्जामवॉरियर्स (ExamWarriors) को वितरित किया इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए विधार्थियों को तनाव व चिंता मुक्त परीक्षा देने के लिए देश भर के छात्रों को मार्गदर्शित करते है। केंद्रीय विद्यालय परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रों का उत्साह देखने लायक था। पेंटिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें अपने सपने को साकार करने के लिए जीवन में अनुशासन एवं दृढ़ निश्चय के साथ प्रयासरत रहने को कहा रविशंकर प्रसाद ने छात्रों को कहा की चिंता मुक्त होकर पढ़ाई करनी चाहिए और हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। जीवन में परिश्रम कर सही रास्ते पर चलकर अक्षय सफलता पाई जा सकती है। पहली असफलता जीवन में सफलता को सीढ़ी है। तुम्हारे अंदर जज्बा होना चाहिए। एपीजे अब्दुल कलाम सहित देश के अन्य महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। आज अमेरिका,फ्रांस,जापान,इंग्लैंड,रसिया सभी भारत का सम्मान कर रहा है। इसका कारण यह है की भारत ने अपने अंदर के ताकत को पहचाना है ।
टेक्नोलॉजी के माध्यम से देश को आगे बढ़ाना है।