टीम परमार्थ के ओर से सीतामढी शहर में दो दिवसीय ‘ठंड से राहत’ प्रोग्राम के अंतर्गत आज जरूरतमंद बुजुर्गों एवं महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। शहर के गौशाला रोड,मधुबन रोड,पासवान चौक एवं पुनौरा रोड में जगह-जगह घूमकर, जरूरतमंदों को चिन्हित कर ये कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम मे करीब 100 लोगों के बीच कंबल का वितरण जगह-जगह जा कर किया गया।
मौके पर परमार्थ के यश सिंह,सुशांत प्रियदर्शी , उमंग सिंह, हनुमान बिहारी , निखिल कुमार आदि लोग मौजूद थे।