आज रामनवमी शोभा यात्रा समिति मीठापुर द्वारा दयानंद कन्या विद्यालय , मीठापुर में रामायण एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए । रामायण एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव ने बताया की रामायण शोभा यात्रा समिति समिति सदैव समाज के हित के लिए कार्य करती है आज इसी के तहत ये प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । श्री यादव ने कहा की इस प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थी के उज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष विनय कुमार जैन ने बताया की रामनवमी के दिन 10 अप्रैल को समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा एवं इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा ।उक्त अवसर पर डॉ रंजन कुमार,रविन्द्र कुमार,टिंकू कुमार,मनीषा कुमारी,गोविंद केशरी,उमानाथ,सुशील गुप्ता,नीरज यादव,पिंकी कुमारी उपस्थित थे।