पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हुए अपने क्षेत्र के जनता की सेवा कर रहे है। लगभग एक सप्ताह से श्री प्रसाद लगातार पटना में है, श्री प्रसाद आज अपने संसदीय क्षेत्र के दुजरा, बुद्धा कॉलोनी में लगे सेवा भारती के द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे। सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुसांगिक संगठन है, यह पंजीकृत संस्थान है जिसके माध्यम से पूरे देश भर में जागरूकता एवं सेवा के कार्यक्रम किए जाते है। इसी क्रम में रविवार को बिहार के सभी पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों के सेवा बस्ती व पिछड़े इलाको में सेवा भारती और नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया था।
श्री प्रसाद वहां पहुंचकर सेवा भारती एवं नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन के स्वयंसेवकों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया साथ ही वहां अपनी जांच कराने आए जरूरतमंदो एवं रोगियों से बात कर शिविर के बारे में जायजा लिया। श्री प्रसाद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की यह गर्व का विषय है की युवा डॉक्टर्स भी बड़े स्तरों पर इस तरह के समाजसेवी कार्यों से जुड़ रहे है और समाज के जरूरतमंदो तक चिकित्सा सेवा को पहुंचाने में मदद कर रहे है।
श्री प्रसाद आज दिनकर शोध संस्थान के द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर शिक्षक एवं छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित की।